793 bytes added,
11:14, 17 मार्च 2014 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अमीर खुसरो
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGeet}}
<poem>
अब आए न मोरे साँवरिया, मैं तो तन मन उन पर लुटा देती।
घर आए न मोरे साँवरिया, मैं तो तन मन उन पर लुटा देती।
मोहे प्रीत की रीत न भाई सखी, मैं तो बन के दुल्हन पछताई सखी।
होती न अगर दुनिया की शरम मैं तो भेज के पतियाँ बुला लेती।
उन्हें भेज के सखियाँ बुला लेती।
</poem>