भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
मुग्धा विस्मित अमराई नहा रही दूर
झाँप रही केसरी बदन केश लहर बिखर-
धारा में
गन्ध घोलता तैरा हर अंग का निखार ।
दंशित मृदु धमनियाँ बजीं एक साथ एक
विद्युत-अणु रेंगते चले आलोकित —
अम्बर से
पंख खोलता आर-पार दूधिया उभार ।
धरती की शब्द-चेतना सो गई तुषार
याद भरी गीत की कड़ी अँकुराई पर्त
पलकों पर
झूलता रहा प्यास भरा इन्तज़ार ।
</poem>