Changes

काली भैंस / कुमार मुकुल

743 bytes added, 15:27, 29 सितम्बर 2014
'इन पठारी इलाकों में घि‍स कर चिकनी हो चुकी चट्टानें ...' के साथ नया पन्ना बनाया
इन पठारी इलाकों में

घि‍स कर चिकनी हो चुकी चट्टानें

कैसे बिखरी हैं

जैसे मवेशी बैठे हों इधर-उधर


लगता है कि मैं दौडूंगा

और काली भैंस सी पसरी चट्टान पर

जा बैठूंगा


बैठते ही

चल देगी वह उठकर

सामने बहती नदी की ओर

रास्ते में

सीग उग आएंगे उसको

जिन्हें पकडकर मैं

नहाउंगा नदी में

डूब - डूब ।

1993
765
edits