Changes

पितरिया लोटा / कुमार मुकुल

1,554 bytes added, 16:22, 29 सितम्बर 2014
किताबों से अंटे उस कमरे पर भारी पड रह था वह लोटा
बैठते ही पानी के लिए

पूछते हैं अरूण कमल

देखता हूं

बडा-सा

पितरिया लोटा उठाए

चले आ रहे हैं


अरे रे आपके हाथ में यह

लोटा है या पृथ्वी है पूरी

अपनी सुगंध अपनी नदी

अपने तेज के साथ


महानगर की इस कोठली में

सूर्य की तरह उद्भासित होता

यह लोटा

इसका भार उठाए

कैसे लिख लेते हैं आप

ऐसी सुषुम गुनगुनी कविताएं


फिर ग्लास से ढाल पिया जल

तो पितरैला स्वाद उसका

चमकने लगा नसों में मेरी

किताबों से अंटे उस कमरे पर

भारी पड रह था वह लोटा

सो अदबदाकर उलट दिया उसे

अह रह क्या फैल गया कमरे में

सुगट्टू भोरे-भोर

डाल से चुए सेनुरिया आम

हाथ मीजने के लिए

खेतो से ली गयी मिट्टी

और यह जल सोनभद्र का


इसमें दाल

अच्छी पकेगी ।

1991
765
edits