भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कुमार मुकुल
|अनुवादक=
|संग्रह=परिदृश्य के भीतर / कुमार मुकुल
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
तीन-चार आत्महत्याओं
 
व हजारों हत्याओं के बाद
 एक कब्रगाह में  
जन्म ले रहे हैं रामलला
 
और बधावा
 
नहीं बज रहा इस बार
 विधवाएं  
सरापा जरूर भेज रही हैं
 बधावा बजता ही  
तो क्या होता राम
 
अयोध्या वनवास ही देती तुम्हे
 
फिर सीता बिन सूनी रसोई में
 
उसकी सोने की मूर्ति देख कितने दिन जीते
 
अब तो वन भी नहीं रहे
 
कंकरीट के इस जंगल में कहां मिलेंगे वाल्मीकि
 
तब लव-कुश को जन्म दिये बगैर ही
 
मर जाएगी सीता
 
पर तुम्हे क्या
 
स्त्री के कष्ट से तो टूटती नहीं हैं तुम्हारी मर्यादाएं
 पुरोहित नियंत्रित राजसत्ताएं ही  
तोड पाती हैं उसे
 
शबदी के जूठे बेर खाने वाले के हाथों
 
शम्बूक वध का आ‍देश पारित कराकर
 अब तो ना शूद्र हैं ना ही ऋषि‍  
बस राजेनता हैं
 पर ना होंगे लव-कुश तो क्या हम भी तो तुम्हारे बेटे हैं राम हम तोडेंगे मर्यादाएं 
ग्रसेंगे हम
 
बंदरों-भालुओं से अंटी अयोध्या को
 
पीटेंगे बांधकर
 इसी कंकरीट के जंगल में ।  
1996
<poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,131
edits