भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तोता-मैना / प्रतिभा सक्सेना

3,116 bytes added, 12:52, 4 अप्रैल 2015
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
*
बेटा तरु पर बैठा तोता, दूर-दूर उड़ जाता,
मैना जैसी चहक रही तू, मेरी रानी बिटिया,
बड़ा घड़ा है बेटा जल का उठता नहीं उठाए,
प्यास बुझा शीतल कर देती, बेटी छोटी- लुटिया .
*
कोना-कोना महक भर रही प्यार भरी ये बोली,
तेरे कंठ स्वरों में किसने ऐसी मिसरी घोली!
बेटा उछल-कूद कर करता रहता हल्ला-गुल्ला
दुनिया भर की बातें कहता-सुनता, बड़ा चिबिल्ला!
*
जूतों को उछाल देता वह फेंक हाथ का बस्ता,
डाल जुराबें इधर-उधर जैसे ही घर में घुसता
तुझे छेड़ कर हँसता, करता मनमानी शैतानी,
पर रूठे तो तुरत मनाता, मेरी गुड़िया रानी!
*
दोनो हैं दो छोर, जिन्हें पा भर जाता हर कोना,
राखी, सावन, दूज, दिवाली हर त्योहार सलोना.
घर-देहरी सज गई कि जैसे राँगोली पूरी हो,
हँसने लगता घर ज्यों बिखरी फूलों की झोली हो!
*
घर से बाहर नहीं हुआ करते सब अपनों जैसे,
तरह-तरह के लोगों में कुछ होंगे ऐसे-वैसे .
तेरा भइया तुझे छाँह देगा इस विषम डगर में,
उसके साथ निडर हो लड़ना, इस संसार-समर में!
*
बाहर की दुनिया में वह है चार नयन से चौकस,
कहीं न मेरी बहिना पर आ जाए कोई संकट .
डोली में बिठला कर तुझको बिदा करेगा जिस दिन,
बार-बार टेरेगा तुझको, इस घर का खालीपन!
*
मेरी दो आँखें तुम दोनों, तुम ही असली धन हो
जीजी औ'भइया का सुखमय प्यार भरा जीवन हो!
साथ निभाना इक-दूजे का बाँध नेह की डोरी.
तुम हो मेरे पुण्य, और तुम हँसी-खुशी हो मेरी!
*
</poem>