भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इंसान / मनोज चौहान

1,734 bytes added, 21:48, 16 अक्टूबर 2015
'{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= मनोज चौहान }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार= {{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार= मनोज चौहान
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
क्यों टूटते हैं रिश्ते ,
पतझड. के पतों के समान,
क्यों नहीं समझ पाता,
आज इन्सान को इन्सान l

पैदा हुआ है इन्सान,
प्यार बांटने के लिए,
फिर ये नफरत फैलाना,
कहां से सीख,
गया इन्सान l

हर कोई चूर है यहां,
अपने ही अभिमान में,
कोई मुझे बताए आकर,
कहां खो गया है इन्सान l

इन्सान को दिल दिया,
ताकि समझ सके,
वो दर्द दुसरे का,
दिमाग दिया इन्सान को,
ताकि स्वर्ग बना दे,
इसी धरा को l

जो उठे इन्सान,
तो देवता बन जाए,
और गिरे तो दानव को,
भी पीछे छोड. जाए l

भगवान ने रचा,
प्रकृति को,
बनाए चांद तारे,
सुरज और आसमान l


फिर बनाई उसने,
अपनी सर्वोतम रचना,
दी उसने सज्ञां उसको इन्सान,
पछता रहा होगा,
भगवान भी देखकर,
आखिर क्यों पैदा कर दिया,
उसने इन्सान ।


</poem>