भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिया-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल
|संग्रह=दरिया दरिया-साहिल साहिल / ज़ाहिद अबरोल
}}
[[Category:ग़ज़ल]]
<poem>

जुनून-ए-इश्क़ को देखा है और समझा है
न कह सकूंगा कि यह आंख ही का धोका है

हर एक बात पे दीवानःवार हंसता है
मुझे बताया गया है वो शख़्स मुझसा है

महब्बतें तो फ़क़त उस ख़ुदा की बख़्शिश हैं
जिसे वो दे दे उसी का निज़ाम चलता है

बुलंदियों पे पहुंच कर निगाह नीची रख
तभी पता यह चलेगा कहां तू पहुंचा है

कभी था इब्न-ए-ख़ुदा जिन के वास्ते “ज़ाहिद”
अब उनकी आंख में बस दार ही का ख़ाकः है
{{KKMeaning}}
</poem>