भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
{{KKCatKavita}}
<poem>
''' नींद '''
नींद उस बच्चे की
जिसे परियाँ खिला रहीं हैं
मुस्कान उसके चेहरे पर
सुबह की किरणों की तरह खिली हुई हैं
नींद उस नौजवान नौज़वान की
जिसकी आँखों में करवट बदल रही है
एक सूखती हुई नदी
नींद उस किसान की
जो रात भर
बिवाई की तरह फटे खेतों में
हल जोतकर लौटा है अभी
जिसकी आँखों में
एक भूतहा खण्डहर बचा है
वह रातभर खाँसता रहता है
किसिम-किसिम की होती है नींद
हर नींद के बाद जागना होता है
जिस नींद के बाद
वह मौत होती है।
</poem>