भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
जलन घायल अति तन को जलाती है ।
जब भी विलोकंू विलोकूँ मैं कदम्ब यमुना के तीरघिरे सुधि-घटा-घन मानस-गगन में
मुरली बजाते औ चराते धेनु शिशु गण
केलि करते कभी औ क्षीर पीते क्षण में
सुधि आते उनकी मगन मेरा मन होता
रास जो रचाये घनश्याम मधुवन में
कालेय पे क्रीड़ा वो कालिन्दी मंे में कन्हैया का
चीर को चुराते चितचोर आते मन में ।