भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
हवा के दोश पे किस गुलबदन की ख़ुशबू है
गुमान होता है सारे चमन की ख़ुशबू है
तेरा मिरे वजूद है मौसम बहार का जैसेअदा में तेरी, तेरे बाँकपन की ख़ुशबू है अजीब सहर है ऐ दोस्त तेरे आँचल में को मख्मूर कर दिया इसने बड़ी अनोखी तेरे तिरे पैरहन की ख़ुशबू है
करीब पा के तुझे झूमता है मन मेरा
जो तेरे तन की है वो मेरे मन की ख़ुशबू है
बला की शोख़ है सूरज की एक-एक किरन
पयामे ज़िंदगी देती हर इक किरन की ख़ुशबू है  गले मिली कभी उर्दू जहाँ पे हिंदी से मिरे मिज़ाज में उस अंजुमन की ख़ुशबू है
ये बात पूछे तो मेहनतकशों जा के कोई
कि मेरे अज़्मो-अमल में लगन कि ख़ुशबू है
गले मिली कभी उर्दू जहाँ पे हिंदी से मेरे मिज़ाज में उस अंजुमन की ख़ुशबू बहुत संभाल के रखा है वतन से आया है ये ख़त इनको मैंने 'रक़ीब' मेरे नामहर एक एक लफ़्ज़ में गंगो-जमन ख़त के वतन की ख़ुशबू है
</poem>
384
edits