भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
<poem>
हसरतों का जला कारवाँ देर तक ,
देखते ही रहे हम धुआँ देर तक ।
 
वक्त रहते बुझाईं न चिंगारियाँ ,
फिर सुलगती रहीं बस्तियाँ देर तक ।
 
थाम ले नाखुदा यूँ भटकने न दे ,
खुद सँभलती नहीं कश्तियाँ देर तक ।
 
क्या करें ग़म का मौसम बदलता नहीं ,
सह न पाएँगे हम तल्खियाँ देर तक ।
 
अश्क मेरे अभी पोंछ बिटिया गई ,
याद आती रही मुझको माँ देर तक ।
 
नाम तेरा भला आज क्या ले लिया ,
फिर महकती रही ये फिजाँ देर तक ।
<poem>