भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
वे अगले तीस पचास बरस तक मेरे सपनों में आते रहे
वे मरे नहीं थे जैसा कि लोग समझते थे
अलबत्ता वे अब भी अपनी कविताएं कविताएँ लिख रहे थे
यह सब मैंने सपने में देखा
फिर मैं नींद नीन्द से जागा और कुछ समझ नहीं पाया
अब क्या बताऊं बताऊँ वे क्या लिखते रहे थे, क्या छूट गया पीछे
एक बुजुर्ग कवि का ऋण जैसे कि सारी कायनात का ऋण
तो शायद मुझे ही अब उन अधूरी कविताओं को पूरा करना होगा
मुझे चुरा लेनी होंगी अग्रज कवि की भेद भरी पंक्तियांभेदभरी पंक्तियाँजैसे कि आप उठा लेते हैं पंक्तियांपंक्तियाँचांद चाँद से , आकाश से , या दरख्तों से
और वे कुछ नहीं कहते
शायद मुझे ही ढूंढनी ढूँढ़नी होंगी तमाम शोरगुल के बीच उनकी खामोशियांख़ामोशियाँऔर तमाम चुप्पियों के बीच उनकी कोई अनसुनी चीख चीख़?वे तो चले उन रास्तों पर जहां संदेह जहाँ सन्देह थे केवल संदेह सन्देह और सवाल
और आश्वासन कोई नहीं
और वे जानते थे कि सच कहने से ज़्यादा ज़रूरी हैसच कहने की ज़रूरत का एहसास ?
</poem>