Changes

उपलब्धियां / कुमार मुकुल

1,368 bytes added, 12:10, 3 नवम्बर 2018
' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार मुकुल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया

{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= कुमार मुकुल
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>

निजी उपलब्धि क्‍या होती है
पता नहीं मुझे
​​

गहरी नींद को मैं
रोजाना की उपलब्धि मानता हूँ
लोग मुझपर विश्वास करते हैं
यह मे​​री उपलब्धि है
किसी की भी बात सुनने को
हर समय
प्रस्तुत रहता हूं
क्‍या
यह सहजता मेरी उपलब्धि नहीं है!

जीवन से संबंधित सहज सवालों का
मेरे पास एक माकूल जवाब होता है
और इसे मैं उपलब्धि मानता हूँ

ऐसी उपलब्धियां
मुझे रोजाना प्राप्त होती रहती हैं

हर सांस मेरे लिए एक उपलब्धि है
क्योंकि
इस क्षणभंगुर संसार में
वह मुझे
टिके रहने की ताकत
प्रदान करती है।

</poem>
765
edits