Changes

कब दफ़न करोगी तुम ? मुझे यूँ भोगकर !
तुम कब आओगी मौत ? वासना की मोहक प्रतियोगी !
कब उसकी दूषित मेंहदी<ref>मेंहदी की तरह का औषधीय गुणों से युक्त एक पौधा, जिसे फ़्रांसीसी भाषा में मिर्त या मिर्च के नाम से जाना जाता है। यूरोप में इस पौधे की शाखाओं से विवाह के गुलदस्ते भी बनाए जाते हैं। इस पौशे को देवी वीनस और देवराज जूपीटर का प्रिय पौधा भी माना गया है।</ref> पर रोपोगी
रुम अपने श्याम सनोबर<ref> सनोबर या सरू के पौधे को मृत्य और आत्मा की शश्वतता से जोड़ा जाता है। क़ब्रिस्तान में या क़ब्रों के आसपास इन पौधों को रोपने की परम्परा है।इसके साथ ही धार्मिक या महान व्यक्तियों के ताबूतों को सजाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।</ref> ?
'''अँग्रेज़ी से अनुवाद : मदन पाल सिंह'''
</poem>
{{KKMeaning}}
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,035
edits