835 bytes added,
21:23, 20 दिसम्बर 2018 श्रीमती तोरनदेवी का जन्म प्रयाग में पंडित कन्हैयालाल तिवारी के यहाँ श्रावण शुक्ल द्वादशी संवत् 1953 में हुआ। इनका विवाह रायबरेली निवासी पंडित कैलाशनाथ शुक्ल बी.ए., एल.एल.बी के साथ हुआ। इनके पुत्र पंडित हरिहरनाथ शुक्ल ‘सरोज’ भी अच्छी कविता करते हैं। ‘लली’ जी ने देशभक्ति सम्बन्धी कविताएँ करने की ओर अपनी प्रवृत्ति रक्खी।