942 bytes added,
19:38, 15 जनवरी 2019 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मानसम्मानयशकीर्ति मिलती है नहीं,
ज्ञान के घमंड या प्रचण्ड अभिमान से।
गीतसंगीतगुणललित कलाप्रवीण
रीझते नहीं हैं नौसिखिए के गान से।
मोती न मिलेगा 'अनुरोध' मोथामोथी में कि
कोयलें मिलेंगी नहीं कोयले की खान से।
होड़ क्या करेगा जो चला है भला पाँवपाँव
उससे जो जा रहा है व्योम में विमान से।
</poem>