Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लाल्टू
|अनुवादक=
|संग्रह=नहा कर नही लौटा है बुद्ध / लाल्टू
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
धीरे-धीरे हर बात पुरानी हो जाती है
चाय की चुस्की
प्रेमी का बदन
और अधकचरे इन्क़िलाब
आदत पड़ जाती है चिन्ताओं से बातचीत करने की
पुराने पड़ जाते हैं ख़याल

फिर कहना पड़ता है खु़द से
चलो चाय बना लें
पेट में डालने के लिए बिस्किट गिन कर दो ले लें

एक दिन आएगा जब लिखना चाहूँगा आत्म-तर्पण
शोक-गीत लिखने के लिए उँगलियाँ होंगी बेचैन
तब तक आदतन लोग देखेंगे मेरी कविताएँ जीमेल याहू पर
और आदतन ही बिना पढ़े आगे बढ़ जाएँगे
किसी को न ध्यान होगा कि कविताएँ आई नहीं
आदतन ही बीत जएगा दिन
जैसे बीत गए पचास बरस।

</poem>
761
edits