Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परंतप मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=अंत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=परंतप मिश्र
|अनुवादक=
|संग्रह=अंतर्यात्रा / परंतप मिश्र
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
ऐसा क्यों होता है कि
तुम कुछ कह न सके और मैं
तुम्हारे शब्दों को तलाशता रहा,
तुम कुछ सुन न सके और मैं
प्रतिपल तुम्हे पुकारता रहा।

तुम कुछ देख न सके और मैं
सुंदर सपनों को सजाता रहा
तुम कुछ महसूस न सके और मैं
दर्द से हमेशा मुस्कुराता रहा।

तुम एक पत्र को न समझ सके और मैं
पातियों पर पातियाँ भेजता रहा,
तुम कोई गीत न गा सके और मैं
कविताओं की रचना करता गया।

तुम मित्र न बन सके और मैं
चिर मित्र की कल्पना कर बैठा,
तुम कवितायेँ न समझ सके और मैं
अक्षरों को शब्दों में पिरोता गया।

तुम आँखों में झाँक न सके और मैं
आंसुओं को छुपाता रहा,
तुम संगीत न समझ सके और मैं
ह्रदय ताल से गुनगुनाता रहा,
तुम कभी मिल न सके और मैं
तुम्हारी प्रतीक्षा करता रहा।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,103
edits