भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
<poem>
121
प्राण बनूँ मैं
तुझमें ही समाऊँ
कहीं न जाऊँ।
222
पीता रहूँगा
अधर चषक से
प्यास बुझाऊँ।
323
तुम्हारे बिना
कहाँ- कहाँ भटके
प्राण अटके।
424
चैन न पाया
सागर तर आया
तुझमें डूबा।
525
कहाँ थे खोए
तुम प्राण हमारे
बाट निहारें।
626
उड़के आऊँ
गले लगा तुझको
जीवन पाऊँ।
727
दर्द तुम्हारा
सुधा समझ पी लूँ
दो पल जी लूँ।
828
मेरी योगिनी!
क्यों बनी वियोगिनी
कम्पन तुम्हीं
929
अंक में ले लो
हरो सन्ताप सारे
हे प्राण प्यारे।
1030
सँभालो मुझे
ओ मन- परिणीता
अंक में भरो ।
1131
कर्मयोगिनी
अच्छे ही कर्म करे
दु:ख ही भरे ।
1232
क्या कर्म-फल?
शुभ सोचे व करे
नरक भरे?
1333
तापसी जगी
नींद हुई बैरन