939 bytes added,
15:20, 9 जुलाई 2019 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सुनीता शानू
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
वह उतरी
आसमान से
रिम-झिम सावन की
फ़ुहार बनकर
झिलमिलाई आँगन में
असंख्य मोतियों का
हार बनकर
छू लिया होंठों ने
जो एक दिन
महकी उठी
सोंधी बयार बनकर
बरसती रही
मधुबन में मेरे
सावन की पहली
बौछार बनकर।
अहसास प्रेम का
हुआ जब उसे
बह चली आँसुओं की
धार बनकर
पिघलती रही
हृदय मे मेरे
प्रियतम का पहला
प्यार बनकर...
</poem>