[और वह फ़ायदेमन्द है]
काकेरगेटिस<ref>तोलेमी टप्प्प् एवरगेटिस [170-116 ई०पू०] का लोगों में प्रचलित उपहासास्पद नाम, जिसका अर्थ है ‘कुकर्मी।’</ref> की साज़िशें, उसके घटिया तौर-तरीके —
और भी बातें ।
अगर वे मुझे नाउम्मीद करते हैं, तो फिर मुझ पर दोष न मढ़ा जाय !
मैं पहले जाबिनास<ref>इस शब्द का अर्थ है ‘ग़ुलाम’ — यह अलेक्सान्दर का उपहासास्पद नाम था। यह अलेक्सान्दर वालास का बेटा था, जिसने तोलेमी टप्प्प् की मदद से सीरिया की शाही गद्दी हथिया ली थी। [128-123 ई०पू०]
</ref> से मिलूँगा
और अगर उस ज़ाहिल ने मुझे तवज्जो न दी
तो मैं उसके मुख़ालिफ़ ग्रिपोस<ref>इस शब्द का अर्थ है ‘तोते की चोंच जैसी नाक।’ यह अन्तिओकोस टप्प्प् के लिए है। इसने वालास की हत्या की थी।</ref> के पास जाऊँगा
और अगर उस मूरख ने भी मुझे मुलाजमत न दी
तो मैं सीधे हीराकनोस<ref>पूरा नाम जॉन हीराकनोस, 134-104 ई०पू० के दरमियान जूडिया का शासक। सीरिया के शाही तख़्त के लिए आए दिन समस्याएँ खड़ी करने वाले कबीलाई सरदारों से यह फ़ायदा उठाता था।</ref> के पास पहुँचूँगा