भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
कल्ले फोड़े हैं,
एक दिया वहाँ जहाँ उस नन्हें गेंदे ने
अभी-अभी पहली ही पंखड़ी पँखड़ी बस
खोली है,
एक दिया उस लौकी के नीचे
दिखता है,
एक दिया वहाँ जहाँ अभी-अभी धुले
नये चावल का गंधभरा गन्धभरा पानी फैला है,एक दिया उस घर में -—जहाँ नई फसलों फ़सलों की गंध गन्ध छटपटाती हैं,
एक दिया उस
दूर नदी की नाव अक्सर दिख जाती हैं
एक दिया वहाँ , जहाँ झबराबँधता बन्धता है,एक दिया वहाँ , जहाँ पियरी दुहती है,एक दिया वहाँ , जहाँ अपना प्यारा
झबरा
दिन-दिन भर सोता है,
एक दिया उस पगडंडी पगडण्डी पर
जो अनजाने कुहरों के पार
डूब जाती है,
पर पहले अपना यह
आँगन कुछ कहता है,
जाना, फिर जाना!
</poem>