Changes

गाँव / कुँवर दिनेश

1,192 bytes added, 21:01, 15 जनवरी 2020
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुँवर दिनेश }} [[Category:हाइकु]] <poem> 1 शान...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= कुँवर दिनेश
}}
[[Category:हाइकु]]
<poem>
1
शान्ति आपूर,
अच्छा है शहर से
गाँव है दूर।
2
हाई-वे बना,
गाँव के हृत्तल में
भय-सा तना।
3
ठण्डी पवन,
गाँव की पहचान
चीड़ों का वन।
4
खुला जीवन,
खुली हवा गाँव में
खुला आँगन।
5
खड्ड का पानी –
कल-कल कहता
गाँव की बानी।
6
सबसे न्यारी
गाँव वाले घर में
फूलों की क्यारी।
7
घनी छाँव में
फुदकती चिरैया
मेरे गाँव में।
8
आ जाते तोते,
जब जब गाँव में
काफल होते।
9
गिद्धा व नाटी
सहज थिरकती
गाँव की माटी।
10
फ़ार्म-हाऊस:
शहर के लोगों का
तख़्ते-ताऊस!
-0-