1,149 bytes added,
06:40, 25 मार्च 2020 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=विजय राही
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मैं जब-जब शहर से गुज़रता हूँ
सोचता हूँ
किसने बसाये होंगे शहर ?
शायद गाँँवों से भागे
प्रेमियों ने शहर बसाये होंगे
ये वो अभागे थे,
जो फिर लौटना चाहते थे गाँव
पर लोक-लाज से ठिठक गये पाँँव
सिर्फ़ यादों में रह गये गाँँव ।
शहर से गुज़रते हुए
मैंं जब भी गाँव को याद करता हूँ
गाँव आकर भर लेता है मेरी बाथ
मैं सोच भी नही सकता
कि छोड़ दूँ उसका हाथ ।
फिर मैं भी रोने लगता हूँ
अपने बिछुड़े गाँव के साथ ।
</poem>