भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी
कारें, बसें, रेल की सवारी
विकास ही विकास चहुं ओर
नए-नए हथियार टैंक, युद्धपोत, विमान
आज जब कोई भूखा
यहाँ आदमी कहना ज़रूरी नहीं क्योंकी क्योंकि भूख
को स्त्रीलिंग और पुल्लिंग में बाँटना ठीक नहीं
जब कोई भूखा कहता है आज
रोटी दो, मुझे रोटी दो
तो वह वो उससे पूछते हैं
जीने का मतलब क्या केवल रोटी होता है?
देखो, देखो हमने विमान बनाए हैं जिनसे हम पुष्प वर्षा करते हैं