भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लावण्या शाह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लावण्या शाह
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}

<poem>
जीवन क्या है तू ?
तू है रेत !
मैं बयार ~
कैसे थामूं
तेरा हाथ ?
पकड़ पकड़
खो दिया री
जीवन बिता
बीत गया री !
तेरी गति
मैं हूँ ~
जीवन मेरे,
बहते झरने
मैं प्रवाह हूँ !
तुझको ही ले
बह निकलूं ~~
एक पल भी ना
आया साथ ~
दीपक एक जलता
सारी रात !
काजल फैला
बाती गली
जीवन तू है मौज
जिससे निकली
उसी में लीन !
खो जाना री
डूब के अनजान !
यह ईश्वर का प्रतिमान
प्राण प्रवाह अनंत !
चिर विस्मयकारी !
बहेगा, मिटेगा,
जीवन पीछे छूटेगा।
</poem>
346
edits