भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिमोहन सारस्वत |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=हरिमोहन सारस्वत
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
उगते सूरज को
सभी सलाम करते हैं
मैं डूबते को करता हूं
दुनिया आरम्भ देखती है
खुश होती है
पर अन्ततः
घड़ी भर बाद वही खुशी
फुस्स होती है
और विलाप जन्मता है
आदि का स्वागत करते लोग
अन्त से घबराते हैं
पर मैं अन्त पसन्द करता हूं
क्योंकि उसी अन्त से
एक नया आदि निकलता है
अनादि निकलता है
जो नश्वर नहीं है
इसीलिए मैं डूबते सूरज को
सलाम करता हूं
जो सच में कभी
डूबता ही नहीं है
</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=हरिमोहन सारस्वत
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
उगते सूरज को
सभी सलाम करते हैं
मैं डूबते को करता हूं
दुनिया आरम्भ देखती है
खुश होती है
पर अन्ततः
घड़ी भर बाद वही खुशी
फुस्स होती है
और विलाप जन्मता है
आदि का स्वागत करते लोग
अन्त से घबराते हैं
पर मैं अन्त पसन्द करता हूं
क्योंकि उसी अन्त से
एक नया आदि निकलता है
अनादि निकलता है
जो नश्वर नहीं है
इसीलिए मैं डूबते सूरज को
सलाम करता हूं
जो सच में कभी
डूबता ही नहीं है
</poem>