भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र देथा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=राजेन्द्र देथा
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
स्त्री पर विमर्श चल रहा था
शहर के एक होटल में
होटल जो शहर के नामी
होटलों में शुमार है।
बीच विमर्श पहुंच गई सुगनी
गार्ड की व्यस्तता का फायदा उठाकर।
सुगनी जो अर्से से मानसिक विक्षिप्त है
और पहुँचते ही निकाले उसने दांत
मुस्काई,और मुस्काती रही दो मिनट
कुर्सियों पर बैठा स्त्रीवाद
ठहाके में बदल गया!
[दृश्य – 2]
लेखकों,बुद्धिजीवियों
कहें कि प्रबुद्धजनों का
आयोजन परवान पर था
बीच बीज़ भाषण
सभा में प्रवेश कर गया
झोला लिए एक फुटपाथी
सभा में हाहाकार मच गया!
[दृश्य – 3]
राजधानी के डिग्गी पेलैस में
चल रहा था जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
और जारी था सत्र “बिलो पावर्टी लाइन” पर
और कार्यक्रम स्थल पर
आवाजाही थी अतिथियों की
एसएमएस से उठकर आए
कुछ मलंग चुपके पहुंच गए
अंदर कुछ हाथ में आने के लिए
वहां कुछ नहीं था
वहां सिग्नेचर और हिलफिगर पहने
वकील थे,कुछ मेला देखने आयी
स्त्रियां थीं और उनके साथ उनके पुरुष
उनके हाथ में बड़े बेग थे, खरीददारी कर रही थीं
फकीरों को देख नूडल्स खाती अफ़सोसरत थीं
</poem>
765
edits