भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>प्रगतिशील कवियों की नई लिस्ट निकली है
उस में कहीं त्रिलोचन का तो नाम नहीं था
आँखें फाड़-फाड़ कर देखा, दोष नहीं थापर आँखों का। सब कहते हैं कि प्रेस छली है,शुद्धिपत्र देखा, उसमें नामों की मालाछोटी न थी । यहाँ भी देखा, कहीं त्रिलोचननहीं।नहीं । तुम्हारा सुन सुन कर सपक्ष आलोचनकान पक गये थे, मैं ऐसा बैठाठालानहीं, तुम्हारी बकझक सुना करूँ । पहले सेदेख रहा हूँ, किसी जगह उल्लेख नहीं है,तुम्हीं एक हो, क्या अन्यत्र विवेक नहीं है ।तुम सागर लांघोगे? – डरते हो चहले से ।
बड़े बड़े जो बात कहेंगे, सुनी जायगी
व्याख्याओं में उनकी व्याख्या चुनी जायगी।
</poem>