769 bytes added,
23:26, 3 सितम्बर 2020 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता भट्ट
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मेरी हथेली पर तुम '''अधरों से प्यार लिख दो''',
समस्त आकाश-गंगाओं का संसार लिख दो।
कामनाएँ मुखर- अब यों सिसकती न छोड़ो,
मधुरगीतों के गुंजन व नित प्रसार लिख दो।
प्रियतम! आँखें मूँद- बाँचूँगी उम्रभर इन्हें ही,
तुम यह ढाई अक्षर का जीवन सार लिख दो।
</poem>