1,024 bytes added,
06:23, 5 सितम्बर 2020 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=इंदिरा शर्मा
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
हे , ब्रह्माण्ड के भाल तिलक
त्रिनेत्र उज्ज्वल ,
पट बाघाम्बर , व्योम विषद ,
डमरू करे निनाद , ओम भास्वर ,
हे त्रिलोक के द्वारपाल त्रिशूल
तीखे फाल विषम |
है गूढ़ समाधि ध्यान , न चित चंचल ,
जटा – जूट से बहे गंग अपार ,
पवित्र , निर्मल , सलिला की धार |
प्रखर ताण्डव में भरकर आग ,
दुष्टों का करने को संहार |
हे त्रिलोक के स्वामी ,
मैं अभिनन्दन करती हूँ आज |
</poem>