889 bytes added,
18:08, 17 जनवरी 2021 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कुमुद बंसल
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
थके-थके से तन
हारे-हारे से मन
पुष्प विहीन सूखे-सूखे से उपवन
सिकुड़े- से साहस
फैली-सी निराशाएँ कोई तो आए बयार
लेकर नई आशाएँ
उम्मीद -भरा कोई उद्घोष हो
संकटों से जूझने का जोश हो
रक्त को अपने शिथिल न पड़ने दे
निमन्त्रण दे बादलों को
बिजली कड़कने दे
यह संघर्ष है सन्धि-काल का
नवप्रभात, उन्नत
उज्ज्वल भाल का।
-0-
</poem>