भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|रचनाकार=जहीर कुरैशी
|अनुवादक=
|संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुरैशी
}}
अपने कद की लड़ाई लड़ी
एक पर्वत से राई लड़ी
ताड़ बौना बनाया गया
इसलिए बौनसाई लड़ी
स्वस्थ करने के आवेश में
रोग से खुद दवाई लड़ी
जब्त करने की सीमा तलक
आँसुओं से रुलाई लड़ी
चोट जब भी पड़ी स्वार्थ पर
एक ही माँ की जाई लड़ी
सबसे पहले तो दुश्मन से खुद
दुर्ग की एक खाई लड़ी</poem>