मेरी गो राउण्ड
(मेले में अश्वेत बच्चा )
इस मेरी गो राउण्ड चकरी झूले में
जिम क्रो क़ानून की धारा कहाँ लागू है ?
बस में हमें पीछे बिठाया जाता है
लेकिन मेरी गो राउण्ड चकरी झूले में
पीछे बैठने की कोई जगह नहीं है
उस बच्चे के लिए झूले में घोड़ा कहाँ है
जो अश्वेत है ।