भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKRachna |रचनाकार=निर्मल 'नदीम' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKRachna
|रचनाकार=निर्मल 'नदीम'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
धुआं गर उठता है दिल से कि जां से उठने दो,
मुझे न रोको हसीनो, जहां से उठने दो।

किसी की ख़ाक ए कफ़ ए पा है कायनात मेरी,
सितारो, छोड़ो मुझे आसमां से उठने दो।
तुम अपने सर पे ये इल्ज़ाम क्यों उठाते हो,
वफ़ा का मुद्दआ मेरी ज़बां से उठने दो।

तुम्हारे जाने की तदबीर भी निकालूंगा,
चराग़ बुझते हुए आशियाँ से उठने दो।

चटान ग़म की जो दिल पर रखी है सदियों से,
कभी तो दर्द के आब ए रवां से उठने दो।

मेरे कफ़न में भी इक दाग़ तुम लगा देना,
मेरी ये लाश मगर आस्ताँ से उठने दो।

तुम्हारे तीर को मिल जाएगी जगह कोई,
बस एक आह दिल ए मेहरबां से उठने दो।

कहाँ का चांद, क्या सूरज, कहाँ के सय्यारे,
मुझे फ़रेब की इस कहकशां से उठने दो।

नदीम वस्ल की सूरत निकाल ही लेगा,
बदन को पहले ज़रा दरमियां से उठने दो।</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,132
edits