भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|जन्मस्थान=बीआ, हंगरी
|मृत्यु=02 दिसम्बर 2015
|कृतियाँ=पँखों वाला बछड़ा (1949),नई कविताएँ (1951), फूलों की सरकार (1955), अन्धेरे में देखना (1962), बरबाद देश (1954), कालीचीलों का राजा (1988), शान्ति-वृक्षा खिला हुआ है (1965), श्वेत भेड़े से युद्ध (1965), शान्ता का परिवार, मेरे पिता (दोनों लम्बी कविताएँ)|विविध=पहली कविता 1946 में लिखी और 1949 में प्रकाशित इनके पहले कविता-संग्रह का नाम था — पँखों वाला बछड़ा। रघुवीर सहाय ने इनकी कविताओं के बड़े मार्मिक अनुवाद हिन्दी में किए हैं। कोशूता काव्य पुरस्कार। हंगरी के सबसे बड़े ’स्वर्ण माल्य’ साहित्यिक सम्मान से सम्मानित। हंगरी की प्रमुख साहित्यिक पत्रिका ’ऊई इराश’ के मुख्य सम्पादक रहे। ’सेपिरादोल्मी’ प्रकाशन गृह के प्रमुख सम्पादक रहे।
|जीवनी=[[फ़ेरेन्स यूहास / परिचय]]
|अंग्रेज़ीनाम=Ferenc Juhász