भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|मृत्यु=
|कृतियाँ=गर तुम उस रास्ते से जाओगे, मौत का घर, कड़वी रोटी, डॉक्टर की मौहब्बत (कहानी-संग्रह), आसमान के दूसरी तरफ़, किताब-ए-इश्क़, चुनी हुई कविताएँ, ईश्वर को पुकार, घर, सूक्ष्म द्वार पर, वेवरन की शादी, असफल मुठभेड़ें, (कविता-संग्रह)
|विविध=बीस से अधिक पुस्तकें हैं, जिनमें कहानी-संग्रह भी हैं और कविता-संग्रह भी। समकालीन सर्बियाई लेखकों में एक बड़ा नाम माने जाते हैं। 1983 में द्रागन द्रागोयलोविच की अनूदित कविताओं की पहली किताब अलबानिया में प्रकाशित हुई थी। इसके बाद रूसी, चीनी, पोलिश, जर्मन और अँग्रेज़ी भाषाओं में भी उनके कविता-संग्रह दुनिया के विभिन्न देशों में छपे। आस्ट्रेलिया में द्रागन की कविताएँ बेहद लोकप्रिय हुईं। उन्हें विदेश में दो और स्वदेश में अनेक साहित्यिक पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं। द्रागन अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ पोएट्स और सर्बियाई लेखक संघ के सदस्य हैं और बेलग्राद में रहते हैं। 1997 से 2001 तक द्रागन आस्ट्रेलिया में सर्बिया के राजदूत थे। सर्बिया में द्रागन द्रागोयलोविच समकालीन चीनी कविता के अनुवादक के रूप में भी मशहूर हैं।
|जीवनी=[[द्रागन द्रागोयलोविच / परिचय]]
|अंग्रेज़ीनाम=Dragan Dragojlović