भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
सिगरेट का धुआँ
और बातों का शोर
खिड़की खोल, अरी लड़की!
मेरे दिल की ओर ।
ओ लड़की !
खुली रहने दे खिड़की
बस , छोड़ दे ऎसे ही अबदेखने दे मुझे यह गूंगा गूँगा नीला आसमान
बतियाने दे हरे पेड़ों से
ताकने दे नीरव सन्नाटे भरी शाम ।