भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इंद्रजित भालेराव

1,612 bytes added, 16 मार्च
}}
* [[आत्महत्या का संदर्भ / इंद्रजित भालेराव]]
 
 
 
 
"लोककथा पिता की"
 
लोककथा में राजकुमारी का
जीवन जैसे तोते में होता है
वैसे ही पिता का जीवन भी फसल में होता है,
 
तोते के पंख उतार दिए जाते है
तो राजकुमारी के हाथ टूटकर गिर जाते हैं,
तोते की गर्दन मरोड़ दी जाती है
तो राजकुमारी की गर्दन टूट जाती है,
तोते की जान चली जाती है
तो राजकुमारी भी मर जाती है,
 
बारिश ने मुंह मोड़ लेने से जब भी फसल सूख जाती है,
वैसे पिता जी का चेहरा भी सूख जाता है,
फसल ने मान झुका ली
तो पिता भी मान झुका लेते हैं,
और मान लीजिए कि फसल उगी ही नहीं
तो पिता खुद को मिट्टी में गाड़ लेते हैं,
 
पिता को जिंदा रखना है
तो अब कुछ भी करके
फसल को बचाना होगा !!!
 
(मूल मराठी कविता
-इंद्रजीत भालेराव
 
हिंदी अनुवाद
- विजय नगरकर)
#अनुवाद
4
edits