भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatKavita}}
<poem>
'''एक'''
जीना कोई हँसी खेल नहीं है
तुम्हें जीना चाहिए बड़ी संजीदगी के साथ
वैसे ही जैसे ज़िन्दगी जीती है गिलहरी, बानगी के लिए —
जीने से परे और जीने के सिवा
किसी भी चीज़ की तलाश न करो,
जीना ही तुम्हारा सबसे ज़रूरी काम हो ।
जीना कोई हँसी खेल नहीं है
तुम्हें जीना चाहिए बड़ी संजीदगी के साथ
संजीदगी इतनी होनी चाहिए,
मेरा मतलब है कि इस हद तक होनी चाहिए,
बानगी के लिए — तुम्हारे हाथ बँधे हुए हों
पीठ के पीछे
और पीठ सटी हो दीवार से
या फिर प्रयोगशाला में हो तुम
अपने सफ़ेद कोट और सुरक्षा चश्मे में,
लेकिन तब भी तुम लोगों के लिए अपनी जान दे सको —
चाहे तुमने पहले कभी उनके चेहरे भी न देखे हों,
और चाहे तुम जानते हो कि जीना ही एकदम असली
और ख़ूबसूरत शय है ।
 
मेरा मतलब है कि तुम्हें
इतनी संजीदगी के साथ यह ज़िन्दगी जीनी चाहिए
कि सत्तर साल की उम्र में भी
बानगी के लिए — जैतून के पेड़ लगा सको
जो तुम्हारे बच्चों के लिए नहीं होंगे,
हाँलाकि तुम मौत से डरते हो
पर उसपर ज़रा भी विश्वास नहीं करते हो
क्योंकि ज़िन्दगी मौत से बेहतर और भारी है ।
 
'''दो'''
मान लो कि हम बेहद बीमार हैं
'''अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय'''
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,345
edits