भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=आलोक धन्वा
|संग्रह=
}}
<Poem>
उन स्त्रियों का वैभव मेरे साथ रहा
जिन्होंने मुझे चौक पार करना सिखाया।
हर सुबह काम पर जाती थीं
मेरा स्कूल उनके रास्ते में पड़ता था
कस्बे के स्कूल में
मैंने पहली बार ही दाखिला दाख़िला लिया था
कुछ दिनों बाद मैं
और उसके भी कुछ दिनों बाद
कई लड़के मेरे दोस्त बन गए
उन थोड़े से दिनों के कई दशकों बाद भी
जब कभी मैं किसी बड़े शहर के
बेतरतीब चौक से गुजरता हूंगुज़रता हूँ
उन स्त्रियों की याद आती है
और मैं अपना दायां दायाँ हाथ उनकी ओरबढा देता हूंहूँबायें हाथ से स्लेट को संभालता हूंहूँ
जिसे मैं छोड़ आया था
बीस वर्षों के आखबारों अख़बारों के पीछ।पीछे। </poem>