भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
काँच की चूड़ी को तोड़ने के समान ही इच्छा होती है अवहेलना करने की
कि धर्मतला में भरी दुपहरी बीच रास्ते पर करूँ सुसु ।
इच्छा होती है दोपहर की धूप में ब्लैकआउट का हुक्म देने की
इच्छा होती है कि करूँ झाँसा देकर व्याख्या जनसेवा की
इच्छा होती है कि मलूँ कालिख धोखेबाज नेताओं के चेहरों पर
इच्छा होती है कि दफ़्तर जाने के नाम पर जाऊँ बेलूर मठ
इच्छा होती है कि करूँ नीलाम धर्माधर्म मुर्गीहाटा में