भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatGhazal}}
<poem>
 
ज़रा सा हौसला होता तो तूफां से गुज़र जाते
यक़ीनन आज कश्ती से सरे साहिल उतर जाते
 
बढ़ाता हौसला कोई तो तूफां से गुज़र जाते
यक़ीनन आप कश्ती से सरे साहिल उतर जाते
ख़ुशी हर इक इधर आ जाती सारे ग़म उधर जाते
हक़ीक़त कदूरत आ गयी थी दो दिलों के दरमियां वरना
मुहब्बत के फ़साने में बहुत से रंग भर जाते
हबीबे बावफ़ा ने ज़िन्दगी बख्शी मुहब्बत को
'रक़ीब'-ए-बेनवा वरना तेरे जज़बात मर जाते
 
</poem>
480
edits