Changes

{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= नरेन्द्र शर्मा
|अनुवादक=
|संग्रह=
{{KKCatKavita}}
<poem>
भरे जंगल के बीचो बीच,जब-तब नींद उचट जाती हैन कोई आया गया जहाँ,पर क्या नींद उचट जाने सेचलोरात किसी की कट जाती है ? देख-देख दु:स्वप्न भयंकर, हम दोनों चलें वहाँ । चौंक-चौंक उठता हूँ डरकर;जहाँ दिन भर महुआ पर झूलभीतर के दु:स्वप्नों सेअधिक भयावह है तम बाहर !आती नहीं उषा,बस, केवलरात को चू पड़ते हैं फूलआने की आहट आती है ! देख अँधेरा नयन दूखते,बाँस के झुरमुट दुश्चिंता में चुपचापप्राण सूखते !सन्नाटा गहरा हो जाता,जहाँ सोए नदियों जब-जब श्वान - शृंगाल भूँकते !भीत भावना, भोर सुनहलीनयनों के कूलन निकट लाती है ! मन होता है फिर सो जाऊँ,गहरी निद्रा में खो जाऊँ; जब तक रात रहे धरती पर,हरे जंगल के बीचो - बीचचेतन से फिर जड़ हो जाऊँ !उस करवट अकुलाहट थी,परनींद कोई आया गया जहाँ,इस करवट आती है !चलोकरवट नहीं बदलता है तम, हम दोनों चलें वहाँ। मन उतावलेपन में अक्षम !विहग - मृग का ही जहाँ निवासजगते अपलक नयन बावले,जहाँ अपने धरतीथिर न पुतलियाँ, आकाशनिमिष गए थम !साँस आस में अटकी,मन कोप्रकृति का हो हर कोई दासआस रात भर भटकाती है ! जागृति नहीं अनिद्रा मेरी,न हो नहीं गई भव-निशा अँधेरी !अन्धकार केन्द्रित धरती पर इसका कुछ आभास, देती रही ज्योति चकफेरी !खरे जंगल अन्तर्यानों के बीचो - बीच,आगे सेशिला कोई आया गया जहाँ,चलो, हम दोनों चलें वहाँ ।तम की हट पाती है !
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,286
edits