भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatGhazal}}
<poem>
जो है सबको पता वो छुपाने चले
आग खुद ही लगाकर बुझाने चले
ये नहीं देखते उस तरफ़ बाज़ हैं
इस तरफ़ से कबूतर उड़ाने चले
 
ये हमारी कमी ही कही जायगी
अंधों को आइना जो दिखाने चले
 
ऐसे हमदर्द भी हमने देखे बहुत
चोट दे कर जो मरहम लगाने चले
 
खोट क्या उनके दिल में समझ जाइए
हमसे चलनी से पानी भराने चले
 
मूँदकर आँख विश्वास करते हैं जो
उनको धोखे से माहुर खिलाने चले
 
कद्र करता नहीं है वो गर आपकी
साथ क्यों आप उसका निभाने चले
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,333
edits