Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पराज यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पुष्पराज यादव
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
रिक्तियों के बाण मन के पर कतर कर ले गये हैं l

मंजिलों की ओर बढ़ते
कारवाँ में एक थे हम,
वक्त के हाथों रचित
स्वर्णिम सरस आलेख थे हम l
कामना का एक पंछी छटपटाये जा रहा है,
कुछ शिकारे पंख जिसके नोंचकर हर ले गये हैं l

कोई तारा था गगन के
भाल पर यूँ जगमगाता,
कोई मोती था समंदर की
सतह में झिलमिलाता l
कोई आकर्षण उन्हें जब एक करने को बढ़ा तो,
बद-नियति के दंश दोनों की चमक हर ले गये हैं l

रह गये हैं मन के मरुथल
में तपनमय गर्म टीले,
गंध भरती घाटियों के
हो गये जब हाथ पीले l
रह गयी हैं नागफनियाँ आँचलों में बींधने को,
केसरों की क्यारियाँ, गुलशन सरोवर ले गये हैं l
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
17,192
edits