{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रिया जौहरी
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
चेहरे से कहाँ
पता चलती है
किसी की कहानी,
चेहरा तो है
सिर्फ उम्र का निशानी
कसाव से खींचा हुआ
चेहरा बताता है,
झुर्रियों के आने में
अभी समय है बाकी,
चेहरा कहाँ बता पता है
दिल की हर कहानी
</poem>