भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योसा बुसान |अनुवादक=देवेश पथ सार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=योसा बुसान
|अनुवादक=देवेश पथ सारिया
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मील का पत्थर बदला है 
इस घुमक्कड़ी में तैंतीस बार
मंदिर की ज़मीन पर पाला पड़ा है 

*

पीअनी फूल की पंखुड़ियां 
हौले से बिखर जाती हैं 
दो-तीन के झुंड में इकट्ठी हो जाती हैं 

*

वेधती हुई सर्दी
मेरी मृत पत्नी के कंघे पर पड़ती है 
हमारे शयनकक्ष में 

*

मनुष्यों की इस दुनिया में 
लौकी ने बना ही ली
अपनी एक जगह 

*

भिक्षु ख़ुशी से 
खा रहा है 
खमीरीकृत बीन मिसो सूप 

*

हालात हैं यूँ
मैं अकेला हूँ
दोस्ती करता हूँ चाँद से

*

कोई कनटोप पहनकर गुज़रा है 
अपने ही अँधेरे में 
नहीं देख पाया पूर्ण चंद्रमा को 

*

शीत ऋतु की हवा 
कंकड़ों को उछालती है 
मंदिर की घंटी पर 

*

सर्दियों का यह तूफान 
भागते हुए पानी की आवाज़
चट्टानों को चीरती हुई 

*

पहली बरसात गिरती है 
और फिर पिघल जाती है 
घास पर ओस बनकर

*

पहली बर्फ़बारी
टकराती है सबसे निचले डंठलों से
बाँसों में अटका है चाँद

*

बर्फ़ के नीचे चटकती है एक डाल
मैं जाग जाता हूँ
योशिनो में चेरी के फूलों के स्वप्न से

*

शरद ऋतु की शाम
मैं महसूस करता हूँ 
पिछले साल से ज़्यादा अकेला 

*
 
माँ-बाबा
बार-बार करता हूँ उन्हें याद
शरद ऋतु के अंत में 

*

वसंती समुद्र 
सारा दिन उभरता है, गिरता है
उभरता है, गिरता है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया
</poem>
822
edits