Changes

तू सामने है मगर / चरण जीत चरण

1,082 bytes added, रविवार को 17:20 बजे
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चरण जीत चरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=चरण जीत चरण
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
न जाने कौन से ग़म को बुझा रहे हैं लोग ?
तू सामने है मगर कश लगा रहे हैं लोग

वो प्यार करते थे आख़िर में मिल गए दोनों
ये कोई फ़िल्मी कहानी सुना रहे हैं लोग

जो एक शेर ग़ज़ल में न हो सका शामिल
मना किया था मगर गुनगुना रहे हैं लोग

जिधर से आना मना लिख दिया गया था कभी
उसी तरफ़ से लगातार आ रहे हैं लोग

बना लिए थे कभी गुल चढ़ा लिए थे रँग
उन्ही के वास्ते ख़ुशबू बना रहे हैं लोग
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
17,260
edits